मप्र में कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख पार,पीएम ने फोन कर पूछा मप्र का हाल

भोपाल, मप्र में कोरोना के एक्टिव केस पहली बार एक लाख के पार हो गए हैं। देश में महामारी के हालत देखते हुए अगले 4-5 महीनों में तीसरी लहर आने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेषज्ञों की कमेटी बनाने के निर्देश दे दिए हैं। उधर, शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में लगातार घट रहे पॉजिटिविटी रेट के बारे में बताया, साथ ही बढ़ रहे रिकवरी रेट की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए नए प्रयोगों के बारे में भी प्रधानमंत्री के साथ अनुभव साझा किए।
प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने और तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोरोना की कोर ग्रुप की बैठक की। मुख्यमंत्री ने मप्र में रेमडेसिविर उत्पादन के भी प्रयास करने और हर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के प्रयास करने के अफसरों को निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिए एक विशेषज्ञों की समिति बनाई जाए, जो यह अध्ययन करेगी कि प्रदेश में इसकी क्या संभावना है तथा इसके लिए क्या-क्या तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को अधिक से अधिक मजबूत बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी उद्यमियों को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रेरित करें, इसके लिए सरकार अनुदान दे रही है।
24 घंटे में 11,598 नए केस
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 11,598 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। आधिकारिक तौर पर कुल 90 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 2 हजार 486 हो गई है। बीते 7 दिन में एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 15,297 की बढ़ोतरी हुई है। अगर प्रदेश के चारों बड़े शहरों के बीते हफ्ते के आंकड़े देखें तो सबसे ज्यादा 3,710 एक्टिव केस इंदौर में बढ़े हैं। 1,422 की बढ़ोतरी के साथ भोपाल दूसरे नंबर 1,182 केस के साथ ग्वालियर तीसरे नंबर पर है। सिर्फ जबलपुर में 201 केस कम हुए हैं।
राहत की बात कि पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा
प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है। 7 मई को पॉजिटिविटी रेट 17 प्रतिशत था। इसके एक दिन पहले यह 18 प्रतिशत रहा। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख 60 हजार 712 हो गई है। इसमें से 5 लाख 51 हजार 892 मरीज ठीक हो चुके हैं।
पीएम ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए केंद्र द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को किल कोरोना अभियान, कोरोना कफ्र्यू, कोरोना वालंटियर्स, आइसोलेशन सेंटर, प्रदेश में बने कोविड केयर सेंटर, अस्थायी कोविड अस्पतालो के निर्माण के लिए सरकार के प्रयास, जनजागरूकता अभियान, योग से निरोग अभियान की प्रगति के बारे में बताया। साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं इनकी आपूर्ति और प्रदेश में बनाए जा रहे नए ऑक्सीजन प्लांट्स को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से प्रदेश में चल रहे वैक्सिनेशन की प्रगति पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए केंद्र द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *