नई दिल्ली, रिटेल महंगाई दर के बाद अब थोक महंगाई दर ने भी आम आदमी को झटका दिया है। थोक महंगाई दर को मापने वाला होलसेल प्राइस इंडेक्स मार्च में 3.22 प्रतिशत बढ़कर 7.39 प्रतिशत पर पहुंच गया है। फरवरी में यह 4.17 प्रतिशत पर था। मार्च में क्रूड पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में लगी आग के कारण थोक महंगाई दर 8 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। महंगे क्रूड उत्पादों के कारण देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने रिकॉर्ड बनाया है।
सरकार की ओर से जारी डाटा के मुताबिक, मार्च में होलसेल प्राइस इंडेक्स की सभी कमोडिटीज में महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। डाटा के मुताबिक, मार्च में प्राइमरी आर्टिकल्स में महंगाई दर 6.40 प्रतिशत रही है। जबकि फरवरी में प्राइमरी आर्टिकल्स में महंगाई की दर 1.82 प्रतिशत रही थी। फ्यूल एंड पावर सेगमेंट में सबसे ज्यादा 9.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मार्च में फ्यूल एंड पावर में महंगाई दर 10.25 प्रतिशत रही है जो फरवरी में 0.58 प्रतिशत थी। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स में महंगाई दर फरवरी की 5.81 प्रतिशत के मुकाबले मार्च में 7.34 प्रतिशत रही है। वहीं, फूड इंडेक्स में मार्च में महंगाई दर 5.28 प्रतिशत रही है जो फरवरी में 3.31 प्रतिशत थी।
क्रूड पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस की कीमतों में भारी उछाल
डाटा के मुताबिक, प्राइमरी आर्टिकल्स में शुमार क्रूड पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस की कीमतों में मार्च में 8.64त्न और फूड आर्टिकल्स की कीमतों में 1.90 प्रतिशत का उछाल रहा है। जबकि मिनरल्स की कीमतों में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, फूड आर्टिकल्स की कीमतों में फरवरी के मुकाबले 0.45 प्रतिशत की गिरावट आई है। फ्यूल एंड पावर सेगमेंट में शुमार मिनरल ऑयल्स की कीमतों में 9.76 प्रतिशत का उछाल रहा है। जबकि कोयले की कीमतों में 0.08 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, मार्च महीने में बिजली की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है।
मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स सेगमेंट 16 ग्रुप में बढ़ी कीमत
डाटा के मुताबिक, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स सेगमेंट में कुल 22 में से 16 ग्रुप में शामिल वस्तुओं की कीमतों में मार्च में उछाल रहा है। इसमें फर्नीचर, मोटर व्हीकल, ट्रेलर एंड सेमी ट्रेलर, मशीनरी और उपकरण, इलेक्ट्रिकल उपकरण, बेसिक मेटल्स, अन्य नॉन मैटेलिक मिनरल प्रोडक्ट, रबर एंड प्लास्टिक प्रोडक्ट, फार्मास्यूटिकल्स, मेडिसिनल कैमिकल एंड बॉटेनिकल प्रोडक्ट्स, केमिकल एंड केमिकल प्रोडक्टस, पेपर एंड पेपर प्रोडक्ट्स, लकड़ी और बने उत्पाद, अपैरल, टैक्सटाइल और फूड प्रोडक्ट्स शामिल हैं। वहीं, मैन्युफैक्चरिंग से अलग 5 ग्रुप में शामिल उत्पादों की कीमतों में गिरावट रही है। इसमें अन्य ट्रांसपोर्ट उपकरण, प्रिटिंग, चमड़ा और इससे जुड़े उत्पाद और तंबाकू उत्पाद शामिल हैं। बेवरेजेस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है।
देश में 8 साल के उच्च स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर
