अहमदाबाद, गुजरात में कोरोना की लहर में अब बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. सबसे अधिक वडोदरा में 13 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पहले 8 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, अब 5 बच्चों के संक्रमित होने की खबर है. बीते दिन एसएसजी अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग में 8 बच्चे कोरोना पॉजिटिव थे, जिसके 24 घंटों में और 5 बच्चों के संक्रमित होने से परिजन समेत डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है. पांच में से एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. एसएसजी अस्पताल में दो नवजात शिशु, एक तीन साल और अन्य एक बच्चा उपचाराधीन है. वडोदरा में बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलता देख एसएसजी अस्पताल में खास वार्ड शुरू किया गया है. खबर है कि शहर के अन्य प्राइवेट अस्पताल में 25 जितने बच्चे कोरोना पॉजिटिव हैं. वडोदरा ही नहीं अहमदाबाद में 6 बच्चों के संक्रमित होने की जानकरी है. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 11 साल से कम आयु के 6 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में संक्रमित बच्चों के उपचार के लिए अलायदा वार्ड बनाया गया है. संक्रमित माता और बच्चों के लिए अलग व्यवस्था की गई है.