लखनऊ, भाजपा ने पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। चार चरणों में होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को 1600 जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। सूची में यूपी के सभी जिलों के प्रत्याशियों का नाम है। पहले चरण के लिए शनिवार से नामांकन होना है। पार्टी ने जिताऊ प्रत्याशियों को तरजीह दी है। पार्टी कार्यालय ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, भाजपा के पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक तथा क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ अन्य पदाधिकारियों ने मैराथन बैठक कर सूची को अंतिम रुप दिया। विदित हो कि पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया तीन अप्रैल से और मतदान 15 अप्रैल को है जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया सात अप्रैल से और मतदान 19 अप्रैल को है।