लखनऊ, प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला करने के बाद शनिवार को 244 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया। डीजीपी कार्यालय से जारी सूची के अनुसार जगत राम जोशी को पुलिस उपाधीक्षक कासगंज से गौतमबुद्धनगर, अनुराग सिंह को आगरा से लखनऊ, अशोक कुमार को आगरा से बरेली, बिजेन्द्र सिंह त्यागी को आगरा से पीटीसी सीतापुर, राजेश कुमार द्विवेदी को आगरा से गौतमबुद्धनगर, रविकान्त पाराशर को आगरा से पीसीएल, गौतमबुद्धनगर, सतीश कुमार को आगरा से गौतमबुद्धनगर, श्याम कान्त को आगरा से एसटीएफ लखनऊ, राजकुमार सिंह को अलीगढ़ से गाजियाबाद भेजा गया है।
इसी प्रकार कौशलेन्द्र कुमार सिंह को एटा को सहारनपुर, ओमकार यादव को फिरोजाबाद से सम्भल, श्रीमती मनीषा सिंह को हाथरस से गाजियाबाद, सुरेन्द तिवारी को महाराजगंज से कानपुर नगर, राजेश कुमार चैधरी को मैनपुरी से ललितपुर, मंगल सिंह रावत को मैनपुरी से शाहजहांपुर, जनक सिंह को मथुरा से आगरा, आलोक सिंह को लखनऊ से एसटीएफ, लखनऊ, जगदीश चन्द्र सिंह को मथुरा से ललितपुर, रविन्द्र कुमार वर्मा को फतेहपुर से खीरी, योगेश चन्द्र पाठक को मथुरा से गाजियाबाद, अजय कुमार को मथुरा से कानपुर नगर, सुरेन्द्र कुमार को मथुरा से फतेहपुर, डा. भीम कुमार गौतम को आगरा से मेरठ, देवी प्रसाद शुक्ल को इलाहाबाद से सुलतानपुर, रवि शंकर प्रसाद को इलाहाबाद से आजमगढ़, कृष्ण गोपाल सिंह को इलाहाबाद से बुलंदशहर, दुर्गा प्रसाद तिवारी को इलाहाबाद से लखनऊ, आलोक मिश्र को इलाहाबाद से वाराणसी, बृजनन्दन राय को इलाहाबाद से वाराणसी, डा. राकेेश कुमार मिश्र को बांदा से गाजियाबाद, डा. राजेश तिवारी को लखनऊ से गाजियाबाद, महेन्द्र कुमार शुक्ल को चित्रकूट से चन्दौली, राजेश कुमार तिवारी को चित्रकूट से शामली, समर बहादुर को फतेहपुर से बाराबंकी, योगेश कुमार को हमीरपुर से हाथरस, रमाकान्त यादव को कौशाम्बी से प्रतापगढ़, विनोद सिंह को महोबा से ललितपुर, शशि शेखर दीक्षित को प्रतापगढ़ से उन्नाव, जगवीर सिंह चैहान को अमरोहा से मथुरा, कृष्णकान्त सरोज को बदांयू से गाजीपुर, आनन्द कुमार पाण्डेय को बदांयू से बागपत, रामानन्द प्रसाद कुशवाहा को बिजनौर से चन्दौली, अशोक कुमार यादव को बिजनौर से एटा, रमन पाल सिंह को बरेली से बुलंदशहर भेजा गया है।
वहीं संतोष कुमार को बरेली से मेरठ, महेश कुमार को मुरादाबाद से बिजनौर, विजय प्रताप यादव को मुरादाबाद से बरेली, राकेश कुमार पाण्डेय को मुरादाबाद से मैनपुरी, कालू सिंह को मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर, ब्रम्हपाल सिंह को पीलीभीत से सहारनपुर, हरीश सिंह भदौरिया को पीलीभीत से मुजफ्फरनगर, राधे श्याम को रामपुर से प्रतापगढ़, ब्रम्हपाल सिंह को सम्भल से सीबीसीआईडी मुख्यालय, लखनऊ, उमेश कुमार यादव को सम्भल से बलिया, अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव को शाहजहांपुर से लखनऊ, अखिलेश भदौरिया को शाहजहंापुर से मेरठ, तनवीर अहमद खान को बहराइच से सन्तकबीर नगर, विजय शंकर मिश्र को बहराइच से मथुरा, अखण्ड प्रताप सिंह को बहराइच से सीतापुर, पवन गौतम को बस्ती से अम्बेडकर नगर, श्याम नरायन सिंह को बस्ती से हरदोई, कृष्ण मुरारी को बस्ती से कासगंज, अरसद जमाल सिद्दीकी को बस्ती से मऊ, बृजराज सिंह को देवरिया से बिजनौर, डा. अजय कुमार सिंह को देवरिया से हापुड़, बैजनाथ को देवरिया से बांदा, शबीहुल हम्द को गोण्डा से बहराइच, विजय आनन्द को गोण्डा से खीरी, चैधरी रमेश सिंह को गोरखपुर से महोबा, अभय कुमार मिश्र को गोरखपुर से लखनऊ, उत्तम सिंह को सन्तकबीर नगर से इटावा, राघवेन्द्र चतुर्वेदी को कुशीनगर से 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली, श्रीशचन्द्र को कुशीनगर से इलाहाबाद, दीप नरायन त्रिपाठी को सिद्वार्थनगर से बलरामपुर, मो. अकमल खान को सिद्वार्थनगर से बरेली, राजेन्द्र सिंह को श्रावस्ती से इलाहाबाद, रामकरन सिंह को बस्ती से मेरठ, शिव राज को इटावा से इलाहाबाद, राघवेन्द्र सिंह राठौर को इटावा से बदायूं तथा विजय बहादुर सिंह को इटावा को रामपुर भेजा गया है।
जबकि अरूण कुमार शर्मा को इटावा से मेरठ, आलोक सिंह को फतेहगढ़ से बुलन्दशहर, देवेन्द्र कुमार को फतेहगढ से हरदोई, सुश्री नम्रिता श्रीवास्तव को कानपुर नगर से आगरा, संजीव कुमार दीक्षित को कानपुर नगर से अलीगढ़, ब्रम्ह सिंह को कानपुर नगर से गोण्डा, आतिश कुमार सिंह को कानपुर नगर से गाजियाबाद, माजिद अबसार को कानपुर देहात से इलाहाबाद, दिनेश कुमार सिंह यादव को कानपुर देहात से सिद्वार्थनगर, अम्बरीश भदौरिया को कन्नौज से कुशीनगर, बल्देव सिंह खनेडा को ललितपुर से शाहजहांपुर, कुंवर बहादुर सिंह को ललितपुर से उन्नाव, श्याम सुन्दर ग्रोवर को इटावा से कौशाम्बी, अरूण कुमार सिंह को जालौन से झांसी, राघवेन्द्र कुमार मिश्र को अम्बेडकरनगर से बुलन्दशहर, कमल सिंह यादव को अम्बेडकरनगर से लखनऊ, राजेन्द्र कुमार सिंह को अम्बेडकरनगर से सहारनपुर, लाल प्रताप सिंह को अमेठी से लखनऊ, कपिल देव मिश्र को बाराबंकी से फतेहपुर, राजेश कुमार पाण्डेय को कानपुर नगर से लखनऊ, दुर्गेश कुमार सिंह को बाराबंकी से गाजियाबाद, श्रीपाल यादव को बाराबंकी से मैनपुरी, मो. जावेद खान को बाराबंकी से सीतापुर, संतोष कुमार-। को फैजाबाद से जालौन, अरूण चन्द्रा को फैजाबाद से शाहजहंापुर, अजीत सिंह चैहान को हरदोई से कानपुर नगर, प्रमोद कुमार सिंह को हरदोई से लखनऊ, लेखराज सिंह को हरदोई से सुलतानपुर, श्यामाकान्त त्रिपाठी को हरदोई से उन्नाव, जितेन्द्र गिरि को खीरी से इलाहाबाद, निर्मल कुमार विष्ट को खीरी को बदायूं, दिनेश कुमार पुरी को लखनऊ से एटीएस लखनऊ, मुन्ना लाल को लखनऊ से बदायूं, श्रीमती अमिता सिंह को लखनऊ से रेलवे, लखनऊ, राधेश्याम राय को लखनऊ से गाजीपुर, श्रीमती ममता कुरील को लखनऊ से हरदोई, नवीन कुमार सिंह को लखनऊ से कानपुर नगर, धर्मेन्द्र कुमार यादव को लखनऊ से फिरोजाबाद, सत्यसेन यादव को लखनऊ से एसटीएफ लखनऊ, श्रीमती स्वेता श्रीवास्तव को रायबरेली से बाराबंकी, जितेन्द्र कुमार को सीतापुर से बुलन्दशहर, तौकीर अहमद को सुलतानपुर से सीतापुर, धर्मेन्द्र कुमार को सुलतानपुर से तकनीकी सेवायें लखनऊ, योगेन्द्र सिंह को सुलतानपुर से मुजफ्फरनगर तथा हृदेश कठेरिया को उन्नाव से एटीएस लखनऊ भेजा गया है।
इसके अलावा अशोक सिंह को उन्नाव से बदायूं, सुशील कुमार सिंह को उन्नाव से वाराणसी, रामकृष्ण चतुर्वेदी को उन्नाव से कानपुर नगर, सुश्री श्रेष्ठा को बुलन्दशहर से बहराइच, सुश्री प्रीती सिंह को बुलन्दशहर से हरदोई, दिनेश कुमार शर्मा को बुलन्दशहर से बहराइच, सुश्री वन्दना शर्मा को बुलन्दशहर से गोरखपुर, चन्द्रधर गौड़ को बुलन्दशहर से मथुरा, श्वेताभ पाण्डेय को बागपत से गौतमबुद्धनगर, संदीप सिंह को गौतमबुद्वनगर से देवरिया, राकेश को गौतमबुद्वनगर से मथुरा, राजेश कुमार सिंह को गाजियाबाद से इटावा, पवन कुमार को गाजियाबाद से हापुड़, श्रीकान्त प्रजापति को गाजियाबाद से कन्नौज, सतीश चन्द्र पाण्डेय को हापुड़ से एलआईयू अलीगढ़, अतुल कुमार यादव को हापुड़ से बहराइच, शैलेन्द्र सिंह राठौर को हापुड़ से हरदोई, बीएस वीर कुमार को मेरठ से इटावा, भूषण वर्मा को शामली से बदायूं, सुनील कुमार त्यागी को शामली से जेडओ अलीगढ़, नरेन्द्र सिंह राना को सहारनपुर से आगरा, अब्दुल कादिर को सहारनपुर से आगरा, बृजेश कुमार सिंह को सहारनपुर से एसटीएफ लखनऊ, डा. तेजवीर सिंह को मुजफरनगर से आगरा, सूक्ष्म प्रकाश को मुजफरनगर से अमेठी, अरूण कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर से हरदोई, सत्येन्द्र कुमार सिंह को आजमगढ़ से बदायूॅं, सुशील कुमार को भदोही से बिजनौर, कृष्ण चन्द्र सिंह को बलिया से गोण्डा, श्रीराम को बलिया से हमीरपुर, श्यामदेव को बलिया से सुलतानपुर, राहुल मिश्रा को चन्दौली से एलआईयू वाराणसी, बृजनरायन को जौनपुर से इलाहाबाद, अमित कुमार राय को जौनपुर से लखनऊ, राजकुमार पाण्डेय को जौनपुर से गाजियाबाद, उमाशंकर सिंह को जौनपुर से महोबा, रवीन्द्र सिंह को मऊ से हरदोई, पंकज कुमार सिंह को मऊ से मेरठ, धीरेन्द्र प्रताप सिंह को मिर्जापुर से जौनपुर, अखिलेश राय को मिर्जापुर से सहायक सेनानायक 34 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, मुकेश चन्द्र उत्तम को मिर्जापुर से सुलतानपुर, प्रवीण कुमार यादव को सोनभद्र से चित्रकूट, अखिलेश सिंह को वाराणसी से इटावा, संतोष कुमार-।। को वाराणसी को हापुड़ तथा राजकुमार को वाराणसी से मऊ भेजा गया है।
इसी प्रकार जनार्दन प्रसाद दूबे को गाजीपुर से कानपुर नगर, ओम पाल सिंह को सहायक सेनानायक, 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से कुशीनगर, सिद्धार्थ तोमर को सहायक सेनानायक 10 वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी से बहराइच, अकील अहमद को सहायक सेनानायक 20 वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ को सम्भल, छदामी लाल को सहायक सेनानायक 24 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से अम्बेडकरनगर, सुखवीर सिंह को सहायक सेनानायक 30 वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा से पुलिस उपाधीक्षक फैजाबाद, लखपति सिंह को सहायक सेनानायक 33 वीं वाहिनी पीएसी झांसी से पुलिस उपाधीक्षक फैजाबाद, कुलदीप कुकरेती को सहायक सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगर से पुलिस उपाधीक्षक कौशाम्बी, हितेन्द्र कृष्ण को सहायक सेनानायक 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर से पुलिस उपाधीक्षक बलिया, अनिल कुमार यादव को सहायक सेनानायक 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से पुलिस उपाधीक्षक लखनऊ, निवेश कटियार को सहायक सेनानायक 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा से पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी, जगदीश कालीरमन को सहायक सेनानायक 44 वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से पुलिस उपाधीक्षक कौशाम्बी, शेषमणि उपाध्याय को एटीएस, लखनऊ से रायबरेली, नितिन कुमार सिंह को मुख्यमंत्री सुरक्षा, से मथुरा, राघवेन्द्र सिंह को को-आपरेटिव सेल, कानपुर नगर से सन्तकबीर नगर, विमल किशोर श्रीवास्तव को डीजीपी मुख्यालय से जीआरपी, वाराणसी, सुश्री रूकमणि वर्मा को फूड सेल फैजाबाद से फैजाबाद, मोहन लाल को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से रामपुर, प्रवीण प्रकाश कर्णवाल को जेडओ, गाजियाबाद से गाजियाबाद, मदनपाल अशोक को एलआईयू सहारनपुर से बरेली, सुश्री अलका भटनागर को मुद्रण एवं संग्रहालय इलाहाबाद से इलाहाबाद, अरूण कुमार सिंह को पीसीएल लखनऊ से कानपुर नगर, सुश्री अंकिता सिंह को पीसीएल वाराणसी से वाराणसी, शिव सिंह को पीसीएल (इनफोर्समेन्ट) लखनऊ से सिद्वार्थनगर, राजेन्द्र सिंह को रेलवे इटावा से जौनपुर, शरद प्रताप सिंह को रेलवे झांसी से चन्दौली, विवेक चन्द्रा को सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ से फैजाबाद, अवधेश कुमार शुक्ला को सहायक सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी इलाहाबाद से जेडओ, इलाहाबाद, वीरपाल सिंह को डा. भीमराव पुलिस अकादमी मुरादाबाद से शामली तथा संजीव कुमार सिन्हा को यूपी-100 लखनऊ से लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
वहीं विनोद सिंह सिरोही को सहायक सेनानायक 47 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से जेडओ मुरादाबाद, राजीव कुमार सिंह को सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ से मुजफरनगर, रामलाल को सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी से सोनभद्र, श्रीमती नीता चन्द्रा को सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ से आईएमएम चेक पोस्ट अमौसी लखनऊ, दिनेश कुमार सिंह को पीटीएस मेरठ को जेडओ सहारनपुर, अनिल राय को रेलवे वाराणसी से भदोही, श्रीमती ज्ञानवती तिवारी को सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ से पीटीएस मेरठ, शेषमणि पाठक को सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ से वाराणसी, कृपा शंकर को मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ से रायबरेली, विनय चैहान को सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ से इटावा, राम बहादुर सिंह को एलआईयू अलीगढ़ से गाजीपुर, सतीश चन्द्र शुक्ला को फतेहपुर से बस्ती, अवनीश कुमार को मथुरा से गौतमबुद्धनगर, अशोक कुमार वर्मा को वाराणसी से स्टाफ आफिसर, डीजीपी ईओडब्लू,, नवीन कुमार नायक को जालौन से कुशीनगर, डा. जंग बहादुर यादव को झांसी से श्रावस्ती, चिरंजीव मुखर्जी को सहायक सेनानायक, 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी से पुलिस उपाधीक्षक, सोनभद्र, अर्जुन सिंह को सहायक सेनानायक, 43वीं वाहिनी पीएसी एटा को वाराणसी, अजेय कुमार शर्मा को सहायक सेनानायक, 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से पुलिस उपाधीक्षक, जालौन, हजारी लाल को सहायक सेनानायक, 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ को फतेहगढ़, सुदेश कुमार को एसीओ आगरा को सम्भल, सत्येन्द्र कुमार मिश्रा को एसीओ मुख्यालय, लखनऊ को हाथरस, रमेश चन्द्र को एटीसी, सीतापुर से प्रतापगढ़, धनपाल सिंह को सीबीसीआईडी मुख्यालय, लखनऊ से अम्बेडकरनगर, रवीन्द्र बहादुर सिंह को सीबीसीआईडी मुख्यालय, लखनऊ को अमेठी तथा त्रयम्बक नाथ दुबे जो कि पूर्व में बलिया से सीबीसीआईडी के लिए स्थानान्तरित हुए थे उनका तबादला निरस्त कर दिया गया है।
इसके अलावा राम शंकर सिंह को खाद्य प्रकोष्ठ, लखनऊ से देवरिया, आफताब आलम कोे जेडओ झांसी से कानपुर नगर, दिनेश कुमार राय को पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड, लखनऊ से गाजीपुर, उमेश शर्मा को तकनीकी सेवायें, से इलाहाबाद, राकेश वशिष्ठ को पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, मुरादाबाद से मथुरा, नवल सिंह विष्ट को उप्र-100 लखनऊ से मुरादाबाद, दीपक कुमार सिंह को फैजाबाद से लखनऊ, राज कुमार शुक्ला को सीतापुर से लखनऊ, राहुल रुसिया लोकायुक्त कार्यालय पर बने रहेंगे, गजेन्द्र पाल सिंह को मेरठ से शामली, केश करन सिंह का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त, सूर्य पाल सिंह को सहायक सेनानायक, चतुर्थ वाहिनी पीएसी इलाहाबाद से कानपुर नगर, दिलीप सिंह को गौतमबुद्धनगर से बागपत, अजीत कुमार रजक को सीतापुर से कानपुर नगर, राजीव कुमार सिंह को गौतमबुद्धनगर को मथुरा, निशांक शर्मा को पीलीभीत से गौतमबुद्धनगर, सत्येन्द्र प्रताप तिवारी को वाराणसी से मिर्जापुर तथा कमल सिंह को सहायक सेनानायक, 08वीं वाहिनी पीएसी, बरेली से पीलीभीत के उपाधीक्षक पद पर भेजा गया है।