बिजनौर,उत्तर प्रदेश के बिजनौर के थाना मंडावर के अंतरगत आने वाली बालावाली पुलिस चौकी प्रभारी सहजोर सिंह की गला काटकर हत्या कर दी गई है। माना जा रहा है कि उनकी हत्या के पीछे खनन माफिया का हाथ है। चौकी प्रभारी की हत्या के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन समेत पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल एकत्र हो गए। पुलिस के मुताबिक, दारोगा की लाश थाने से लगभबग आठ किलोमीटर दूर एक खेत से बरामद की गई है। सहजोर सिंह की सर्विस रिवाल्वर गायब है, जबकि मोटरसाइकिल वहीं खड़ी मिली। पुलिस ने घटनास्थल से कुच साक्ष्य बरामद किए हैं। जिस इलाके से चौकी प्रभारी की लाश बरामद हुई है, वह अवैध खनन के लिए प्रसिद्ध है। पुलिस मान कर चल रही है कि उनकी हत्या के पीछे खनन माफिया का हाथ हो सकता है।