पिपलियामंडी, मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में एक बड़ा अपराध सामने आया है। पिपलियामंडी के चौपाटी पर बैंक से कैश डालने आई एक वेन के गार्ड की बाइक सवार तीन बदमाशों ने हत्या कर दी। बदमाशों ने उससे बैग लूटने की कोशिश भी की। गार्ड को घायल अवस्था में तुरंत मंदसौर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक हमलावर काले रंग की बाइक पर सवार थे, माना जा रहा है कि वे गार्ड को मारने के बाद पैसा लूटना चाहते थे। एक महीने के अंदर पिपलियामंडी में यह हत्या की दूसरी घटना है। पुलिस का वाहन भी हमलावरों के भागने वाले रास्ते पर जाकर उनका सुराग निकालने की कोशिश कर रहा है। गार्ड का नाम संजय लोध है और वह मंदसौर के चौधरी कॉलोनी का निवासी है। जब एटीएम के अंदर पैसा भरा जा रहा था उसी दौरान बदमाश वहां पहुंचे और गार्ड पर गोली चला दी। इसके बाद वे वहां से मल्हारगढ़ की ओर फरार हो गए। बदमाशों ने दो गोलियां चलाई थीं, जिसमें से एक गार्ड की पीठ में लग गई।