लश्कर का टॉप कमांडर बशीर एनकाउंटर में ढेर

श्रीनगर, घाटी में सुरक्षा बलों ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर बशीर लश्करी सहित दो आतंकियों को मार गिराया। इन आतंकियों को अनंतनाग जिले के देलगाम गांव एक घंटे की लंबी मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया। बशीर पर 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। बशीर और उसके साथियों ने गत माह छह पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या कर दी थी।
सुरक्षा बलों को शनिवार की सुबह खुफिया सूचना मिली कि आतंकवादी ब्रेंटी-बाटपोरा इलाके में छिपे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने उस क्षेत्र को घेर लिया। पुलिस के अनुसार, घेराबंदी के बाद कुछ आतंकवादी एक घर में घुस गए और उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में लश्करी और उसका साथी आजाद मलिक मारा गया।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने कहा कि सूचना मिलते ही इलाके में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने का अभियान छेड़ दिया गया। आतंकवादी कई लोगों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे थे। सुरक्षा बलों ने इनमें से 17 को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। भारी विस्फोट से आतंकियों के ठिकानों को उड़ा दिया गया। लश्करी और उसका साथी आजाद इन्हीं इमारतों में छिपे थे। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक महिला और पुरुष की भी मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि 16 जून को लश्करी और उसके साथियों ने एक एसएचओ और पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *