GST ने 1 लाख फर्जी कम्पनियाँ बंद कर दीं, 3 लाख पर शक

नई दिल्ली,शनिवार को वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी की लांचिंग के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सभा को संबोधित किया। शनिवार रात को मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के नए कोर्स का विमोचन किया। इस अवसर पर मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ अपनी सरकार की योजनाओं की पीठ थपथपाई। मोदी ने कहा- 30 जुलाई की रात लोगों और मीडिया की नजर सिर्फ जीएसटी पर थी, लेकिन इससे 48 घंटे पहले ही 1 लाख फर्जी कंपनियों पर ताला लगा दिया गया। सिर्फ एक कलम चलाकर यह बड़ा काम कर दिया गया। मोदी ने कहा कि इस तरह के फैसले राष्ट्र जीवन जीने वाले लोग ही ले सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि तीन लाख से ज्यादा कंपनियां संदेह के दायरे में हैं। 37 हजार ऐसी कंपनियों की पड़ताल की गई है, जो इधर के पैसे उधर करने का काम करती थीं। उन्होंने कहा कि यह बड़ा काम है कि एक कलम पर ही एक लाख कंपनियों को कंपनी रजिस्ट्रार के रजिस्टर से हटा दिया गया।
फर्जी तरीके से लेन-देन कर रही कंपनियां
देश में 3 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड कंपनियां हैं जिनका लेन-देन पर शक है। ऐसे में यह आंकड़ा बढ़ सकता है। मोदी ने कहा, 8 नवंबर सभी को याद है। मैंने सुना है कि आप लोगों को 8 नवंबर के बाद इतना काम करना पड़ा कि करियर में कभी नहीं किया था। मैंने सुना था कि तमाम सीए दिवाली की छुट्टियां मनाने गए थे, लेकिन वापस लौट आए। कहा जाता है कि तमाम सीए ऑफिस रात-रात भर चलते थे। पीएम मोदी ने कहा, मुझे मालूम नहीं है कि आपने लौटकर क्या काम किया। देश के लिए किया या फिर क्लाइंट के लिए किया। लेकिन, काम किया जरूर था। पीएम मोदी ने देश में मोटी कमाई के बावजूद टैक्स न देने वाले लोगों की बड़ी संख्या की ओर इशारा करते हुए कहा कि बड़ी गाडिय़ां लेने वाले और विदेशों में घूमने वाले करोड़ों लोग हैं, लेकिन सिर्फ 32 लाख लोगों ने अपनी आय 10 लाख से अधिक बताई है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने अब तक 37 हजार मुखौटा कंपनियों की पहचान कर ली है। पीएम ने कहा कि ये कंपनियां किसी न किसी आर्थिक डॉक्टर के पास जरूर गई होगी। मुझे पता है कि आप लोगों के पास नहीं आई होगी। लेकिन, जिनके पास गई क्या उन्हें उनको पहचानने की जरूरत नहीं थी। पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, ‘जिन्होंने ऐसे लोगों को रास्ता दिखाया हो, क्या आपके भीतर बैठे ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है या नहीं।’ पीएम मोदी ने कहा कि देश में 2 लाख 72 हजार से ज्यादा अकाउंटेंट्स हैं। ये लोग कंपनियों और नागरिकों को रास्ता दिखाते हैं, लेकिन यही लोग यदि रास्ता गलत दिखाएं तो क्या होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आपको अपने क्लाइंट्स को ईमानदारी के रास्ते पर ले जाने के लिए कमान संभालनी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *