भोपाल, देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरे खिंच गई है। बिगड रहे हालात को देखते हुए महाराष्ट्र के कई शहरों में पुर्व मे ही लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी बीच मंगलवार को भोपाल और इंदौर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बाद सरकार ने भी कडे कदम उठाने शुरु कर दिये है। भोपाल और इंदौर में बुधवार 17 मार्च से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही प्रदेश के 8 शहरो जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में भी रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा। हालांकि इन सभी शहरों में पुर्व की तरह कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेगा। नाईट कर्फ्यू के आदेश जारी होने के बाद राजधानी भोपाल में लोगों को देर रात घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को पूरे प्रदेश में 797 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी, और तीन मरीजों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रदेश में एक्टीव मरीजों की संख्या 5024 हो गई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 14,605 सेंपल जांचे गए, जिनमें कोरोना के 797 नए मामले सामने आए। इनमें इंदौर और भोपाल में सर्वाधिक मामले सामने आए, जहां इंदौर में 259, तो वहीं भोपाल में 199 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। इसी के साथ संक्रमण की दर में भी इजाफा हुआ है, जो आज बढ़कर 5.4 प्रतिशत रही जबकि कल यह 4.5 प्रतिशत थी। सरकार के आदेश के बाद पुलिस अधिकारियो का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र शहर भर में कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जायेगा, ओर रात को 10 बजे के बाद दुकाने, होटल या अन्य प्रतिष्ठान खुले मिलने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। ओर यदि किसी इलाके मे कोरोना गाईड लाईन को लेकर बाजार बद कराने मे लापरवाही सामने आई तो इसके लिये थाना प्रभारी ज़िम्मेदार होंगे। इसके साथ ही पुलिस कलेक्टर के निर्देश के बाद बाज़ारो भीड़वाड़ वाले इलाकों में बिना मास्क वालों के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्यवाई भी तेजी से चलायेगी। नाईट कर्फ्यू के आदेश होने पर पुलिस ने मंगलवार को ही अपनी तैयारियां पूरी कर ली, इसके चलते शहर भर मे दर्जनो पांइट लगाये जायेगे साथ ही पुलिस टीम लगातार पैट्रौलिंग करेगी।