मप्र में कोरोना के आये 797 नए केस, एक्टिव मरीज 5000 के पार, 3 की मौत भी

भोपाल, मध्यप्रदेश में अब कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। एक जनवरी से लेकर पहली बार 1 दिन में नए केस का आंकड़ा 800 से करीब पहुंचा है। अब तक यह संख्या 750 से नीचे थी। इतना ही नहीं, बीते 24 घंटों में इंदौर में 259 और भोपाल में 199 नए केस सामने आए हैं। जबलपुर में 59 और उज्जैन में 34 संक्रमित पाए गए, जबकि तीन लोगों की जान भी गई। सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच चुकी है। यही कारण है कि आज ष्टरू शिवराज सिंह चौहान इस को लेकर कोई निर्णय कर सकते हैं।
बीते ढाई महीनों के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो 1 जनवरी को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की रिपोर्ट में प्रदेश में एक 780 नए केस सामने आए थे, जिसमें इंदौर में 219 और भोपाल में 147 थे। इस दौरान 12 लोगों की मौत कोरोनावायरस से होने की पुष्टि हुई थी।
प्रदेश में 9222 सक्रिय मरीज थे। इसके बाद सक्रिय मरीजों और हर दिन आने वाले नए केसों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी। 1 फरवरी को 1 दिन में 151 नए केस थे, जबकि दो लोगों की मौत हुई थी। कुल सक्रिय मरीज 2554 थे, लेकिन आज कुल 797 नए केस सामने आए हैं, जबकि 3 लोगों की करोना के चलते मौत हो गई। सक्रिय केस 5024 हो गए हैं।
60 लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट हो चुके
मध्यप्रदेश में अब तक 60 लाख 95 हजार 130 लोगों के कोरोना की जांच हो चुकी है। इनमें से 60 लाख 20 हजार 673 की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें से 56 लाख 88 हजार 434 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि 2 लाख 69 हजार 391 लोग पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में 29 टेस्टिंग लैब हैं। इनमें 28 में कोरोना टेस्ट का काम चल रहा है। एक दिन में सैंपलिंग की कुल क्षमता 36 हजार 730 है। आने वाले समय में इसे 9 हजार 520 बढ़ाया जा रहा है।
मौत का आंकड़ा 4000 के पास पहुंचा
प्रदेश में अब तक कुल 3 हजार 890 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 943, भोपाल में 622, जबलपुर में 252 और ग्वालियर में 231 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि उज्जैन, सागर और खरगौन में यह आंकड़ा 100 से ज्यादा है। वायरस से मौत का यह आंकड़ा अब करीब 4 हजार के पास पहुंच चुका है। बीते 24 घंटे में 3 लोगों की कोरोनावायरस से मौत की पुष्टि हुई। उज्जैन, इंदौर और भोपाल में 1-1 कोरोना मरीज को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *