मुंबई, अभिनेता स्मरण साहू वेब सीरीज “बेकाबू 2” में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं। इस सीरीज में वह मुंबई पुलिस की भूमिका में दिखाई देंगे। इससे पहले वह वेब शो “मसाबा मसाबा” में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने जोगी नामक एक कच्चे शहरी कलाकार की भूमिका निभाई थी। मगर, वेब सीरीज “बेकाबू 2” में वह इंस्पेक्टर आकाश के रूप में देखे जाएंगे। अपने किरदार के बारे में स्मरण ने बताया, “मुझे इस कला के बारे में जो उत्साहित करता है, वह है अवसर जो किसी भी कैरेटर में घुस सकता है और लोगों की भावनाओं को एक्सप्लोर करता है। साथ ही अलग-अलग दृष्टिकोण इससे जुड़ते जाते हैं। मैं क्रिएटर्स का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरे अंदर इंस्पेक्टर आकाश को देखा।” उन्होंने कहा कि “शिल्प के बारे में मुझे पता चला कि यह चर चरित्रों में गोता लगाने और मानवीय भावनाओं और ²ष्टिकोणों की सीमा का पता लगाने का अवसर है।” बता दें कि वेब शो “बेकाबू 2” को एक थ्रिलर के रूप में प्रस्तुत किया गया है। आरंभ सिंह द्वारा निर्देशित इस सीरीज में ताहिर शब्बीर, प्रिया बनर्जी, ताहा शाह, पौलोमी दास, तुषार खन्ना और सुभा राजपूत भी हैं। यह 15 मार्च को ऑल्ट बालाजी चैनल पर रिलीज होगी।