पीएम मोदी बोले गांधी आश्रम आकर बढ़ जाती है तप और त्याग की भावना

अहमदाबाद, शुक्रवार को गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले गांधी आश्रम में बापू की प्रतिमा को पुष्पाजंलि अर्पण की. गांधी आश्रम के हृदयकुंज में गांधी जी की प्रतिमा को सूताजंलि अर्पण करने के बाद पीएम मोदी ने विजिटर बुक में संदेश लिखा. इस संदेश में पीएम मोदी ने लिखा “साबरमती आश्रम में आकर पूज्य बापू की प्रेरणा से राष्ट्रनिर्माण का संकल्प और मजबूत होता है . यहां के पवित्र वातावरण, यहां की स्मृतियों से जब हम एकाकार होते हैं तो, स्वाभाविक ही तप और त्याग की भावना बढ़ जाती है . साबरमती आश्रम से गांधीजी ने आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का भी संदेश दिया था. आजादी के अमृत महोत्सव के प्रारंभ के लिए, प्रेरणा के लिए, इस पुण्य स्थली पर पुन: आकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं . आजादी का अमृत महोत्सव, भारत के स्वतंत्रता संग्राम को, कृतज्ञ देशवासियों द्वारा दी जा रही कार्यांजलि है| इस महोत्सव के दौरान देश अपनी स्वतंत्रता के आंदोलन के हर पड़ाव, हर अहम क्षण को तो याद करेगा ही, भविष्य निर्माण के लिए नई ऊर्जा के साथ आगे भी बढ़ेगा. मुझे विश्वास है कि पूज्य बापू के आशीर्वाद से, हम भारतवासी,अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए, अमृत महोत्सव के उद्देश्यों को अवश्य सिद्ध करेंगे .” गांधी आश्रम में गांधीजी को श्रद्धाजंलि देने के बाद पीएम मोदी अभय घाट पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे . जहां पीएम मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ कराया| इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए .जिसमें विख्यात गायक हरिहरन और जूबिन नोटियाल ने अपनी गायकी से माहौल देशभक्तिपूर्ण बना दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *