निधि को यह पसंद नहीं कि उन्हें लेकर अफवाहें उड़ें या किसी के उनका नाम जोड़ा जाए

मुंबई, अभिनेत्री निधि अग्रवाल का कहना है कि वह जब भी अपने दोस्तों के साथ बाहर जाती हैं, तो वे खासी एहतियात बरतती हैं। वह नहीं चाहती हैं कि उनके बारे में कयास लगाए जाएं कि वह किसे डेट कर रही हैं। निधि ने कहा, “पेपराज्जी द्वारा मुझे स्पॉट करने की कुछ घटनाओं के बाद अब मैं बहुत सावधानी बरतती हूं। यहां तक कि अपने दोस्त के साथ डिनर पर जाते हुए भी मैं बहुत एहतियात बरतती हूं। मैं नहीं चाहती हूं कि मुझे लेकर अफवाहें उड़ें या किसी के साथ मेरा बेवजह नाम जोड़ा जाए।
अभिनेत्री इस समय तेलगु सुरपस्टार पवन कल्याण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म कर रही हैं। वह कहती हैं, “मेरी जिंदगी शानदार है। मैं लगातार ट्रैवल कर रही हूं। मैं पूरी तरह सिंगल हूं। मेरे पास ऐसा कोई नहीं है, जिसे मैं मैसेज करूं या कॉल करूं। कई बार जब मैं दूसरों को फोन पर देखती हूं, तो मैं सोचती हूं कि मैं किसे मैसेज करूं। इसके बाद मैं अपने मैनेजर को मैसेज कर देती हूं।” क्या वह किसी रिलेशनशिप में बंधने के लिए तैयार हैं? इसे लेकर वह कहती हैं, “पहली बात तो इसके लिए मेरा किसी ऐसे इंसान से मिलना जरूरी है। फिर चीजें आगे बढ़ेंगी। लेकिन मैं अभी बहुत खुश हूं, जब मेरी जिंदगी में कोई आ जाएगा मैं तब भी खुश होऊंगी। हालांकि, मैं रिलेशनशिप में बंधने का फिलहाल इंतजार नहीं कर रही हूं। यदि कोई मेरी जिंदगी में आकर उसमें सकारात्मक बढ़ाए तो अच्छी बात है, वरना मुझे जरूरत नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *