ठाणे, यूं तो मध्य रेलवे का ठाणे रेलवे स्टेशन का नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज है. अब एक बार फिर ठाणे स्टेशन ने एक नया इतिहास रचा है. खबर है कि बीते 5 साल में स्टेशन के प्लेटफार्म पर 5 बच्चों ने जन्म लिया, इसमें एक लड़की एवं चार लड़कों का समावेश है. दरअसल दूर-दराज की महिलाएं जब प्रसव के लिए ठाणे या मुंबई जाने के दौरान लोकल ट्रेन से सफर करती है तो प्रसव पीड़ा होने के बाद ठाणे स्टेशन पर बच्चे को जन्म देती है. हाल ही में बदलापुर निवासी मीनाक्षी जाधव ने ठाणे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 10 पर प्रसव पीड़ा के बाद एक बच्चे को जन्म दिया था. उस वक्त वहां तैनात रेलवे सुरक्षा बल की महिला पुलिसकर्मी शोभा मोटे ने रेल यात्रियों की मदद से मीनाक्षी की मदद की थी. इसके बाद छानबीन करने पर पता चला है कि बीते 5 साल के दौरान 5 बच्चों का जन्म ठाणे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर हुआ है. यानि हर साल एक बच्चे का जन्म स्टेशन पर हो रहा है.