भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों को शुद्ध सात्विक भोजन अत्यन्त कम कीमत पर उपलब्ध कराने के दृष्टिगत राजधानी भोपाल में स्थापित 04 दीनदयाल रसोई केन्द्रों सहित प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों के अंतर्गत 100 सुदृढ़ीकृत एवं नवीन दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्रों का भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम से वर्च्यूअल लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीनदयाल रसोई केन्द्रों की सतत् रूप से मॉनीटरिंग एवं नागरिकों की सुविधा हेतु तैयार किए गए पोर्टल की भी लांचिंग की। लोकार्पण कार्यक्रम में सी.एस.आर. के तहत खनिज विकास निगम एवं मध्यप्रदेश इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा दीनदयाल रसोई केन्द्रों के बेहतर से बेहतर संचालन हेतु 10-10 लाख रुपये के चेक नगरीय विकास एवं आवास विभाग को उपलब्ध कराए। यह चेक मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह व नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया को खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जयसवाल तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने भेंट किए। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिवद्वय नितेश व्यास व मनीष सिंह, आयुक्त नगरीय प्रशासन निकुंज कुमार श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा दीनदयाल अन्त्योदय रसोई में भोपाल के हितग्राही बड़ी संख्या में मौजूद थे।