गंगटोक, सिक्किम में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सेना के स्थानीय मुख्यालय का दौरा किया। इस मौके पर सेना के शीर्ष कमान अधिकारियों ने उन्हें एक विवादित इलाके को लेकर भारतीय सैनिकों एवं चीनी सेना के बीच हुई झड़प के परिप्रेक्ष्य में पूरे सुरक्षा हालात की जानकारी दी। दो दिन के दौरे पर पहुंचे रावत को सेना के 17 माउंटेन डिवीजन ने सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति की जानकारी दी, जबकि चीन ने झड़प को लेकर अपना रूख कड़ा करते हुए भारतीय सेना को 1962 के युद्ध की तरफ परोक्ष संकेत करते हुए चेतावनी दी कि वह ऐतिहासिक सबक से सीख ले।सेना प्रमुख ने 17 माउंटेन डिवीजन के तहत आने वाले इलाकों का भी दौरा किया और विभिन्न संचालन पहलुओं का जायजा लिया। 17 माउंटेन डिवीजन सिक्किम सेक्टर में चीन-भारत सीमा की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है। एक आधिकारिक स्रोत ने कहा, ‘जनरल रावत को अभियान संबंधी विषयों की जानकारी दी।’ चीन का रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण डोंगलोंग इलाके में एक सड़क के निर्माण की कोशिश करने के बाद तनातनी शुरू हुई।