नई दिल्ली, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करने वाले इस बार केंद्रीय मंत्री को कठघरे में खड़ा किया है। नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा पर निशाना साधते हुए स्वामी ने कहा कि उन्हें एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया से दूर रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जयंत सिन्हा पहले एक विदेशी कंपनी में काम करते थे ऐसे में वो विनिवेश प्रक्रिया के दौरान किसी खास कंपनी का समर्थन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो पहले ही एयर इंडिया में विनिवेश के खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि मैं एयर इंडिया में विनिवेश के खिलाफ था लेकिन, कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दे दी। लेकिन, अब एयर इंडिया का मूल्याकंन ठीक से किया जाना चाहिए। स्वामी ने कहा कि इस प्रक्रिया में विदेशी कंपनी प्राइस वाटर हाउस कूपर्स, मॉर्गन स्टेनली का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया में विनिवेश का फैसला लेने वालों में से कुछ लोग विदेशी कंपनियों में नौकरी करते थे। उदाहरण के लिए जयंत सिन्हा.मैं उनका विरोध नहीं कर रहा लेकिन, उन्हें विनिवेश प्रक्रिया से दूर रखा जाना चाहिए।