भोपाल,मध्यप्रदेश शासन ने 2 जुलाई, को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को देखते हुए स्थानांतरण पर प्रतिबंध की छूट की अवधि को 10 जुलाई तक बढ़ाया है। राज्य एवं जिला स्तर पर शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण वर्ष 2017-18 के लिये एक जून से 30 जून, तक किये जाने के लिये स्थानांतरण पर लगाया गया प्रतिबंध शिथिल किया गया था। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने शासन के समस्त विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, कलेक्टर्स और सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश जारी किये हैं।