शिरड़ी, भक्तों के चढ़ावे से होने वाली कमाई के मामले में भी यह मंदिर तिरुपति बालाजी के बाद दूसरे नंबर पर आने वाले शिरड़ी के साईं बाबा मंदिर में कर्मचारियों को कई महीने से वेतन नहीं दिया गया है। साईं बाबा के के पास भले ही 1800 करोड़ के फिक्स डिपॉजिट के अलावा करोड़ों की दूसरी संपत्तियां हों, पर उनकी सेवा में लगे कर्मचारियों की झोली पिछले कई महीनों से खाली है। साईं बाबा के दरबार में लड्डुओं का प्रसाद चढ़ाया जाता है। दरबार में गुरुवार सुबह जो भी भक्त पहुंचा उसे प्रसाद के रूप में मिलने वाले लड्डुओं से महरूम रहना पड़ा, क्योंकि लड्डू बनाने वाले करीब 200 कर्मचारी वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें दो महीने से वेतन नहीं मिला है। इस संबंध में मंदिर के प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों से बात नहीं हो सकी।
वेतन नहीं मिलने से शिरड़ी ट्रस्ट के कर्मचारी हड़ताल पर
