चेन्नई, टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर के 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। इशांत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के डेनियल लॉरेंस को आउट करते ही यह विशेष उपलब्धि अपने नाम की है। इसी के साथ ही इशांत टेस्ट मैचों में 300 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बन बये हैं। इशांत से पहले पूर्व कप्तान कपिल देव और जहीर खान के नाम ही 300 से ज्यादा विकेट हैं। वहीं तीन स्पिनरों अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन ने भी 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
इशांत ने अपना पहला टेस्ट साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसमें इशांत ने एक विकेट ही लिया था। इशांत ने अपने देसरे ही टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए थे। यह मैच पाकिस्तान से हुआ था। इशांत अपने करियर का 98वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस प्रकार वह कपिल के बाद सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। कपिल ने 131 टेस्ट मैच खेले है। इशांत ने सबसे अधिक 59-59 विकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 46 विकेट लिए हैं। इशांत ने भारत में 38 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में इस गेंदबाज ने 101 विकेट लिए हैं। उन्होंने विदेशी धरती पर 199 विकेट भी लिए हैं।