अहमदाबाद,गुजरात के दो दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सबेरे अहमदाबाद पहुंचे। जहाँ के साबरमती आश्रम में उन्होंने चरखा चलाया। पीएम ने चेताया और कहा कि ‘गौ-भक्ति’ के नाम पर किसी की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह साबरमती आश्रम भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होती है। वह साबरमती आश्रम के स्थापना के बाद 100 वर्ष पूरे होने पर हो रहे कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। वह बोले कि आज अगर बापू जिन्दा होते तो गौ-भक्ति के नाम पर हत्या के खिलाफ होते। प्रधानमंत्री ने लोगों का आह्वान किया कि सभी मिलकर काम करें। और महात्मा गांधी के सपनों के भारत का निर्माण करें।