रेलवे वेटिंग रूम में अब घंटे के हिसाब से लगेगा चार्ज, फरवरी से लागू होगी नई व्यवस्था

जबलपुर,रेलवे के वेटिंग रूम्स में अब बैठने का भी चार्ज लगेगा। हालांकि ऑन पेमेंट चाय-काफी से लेकर कोल्ड ड्रिंक्स व स्नैक्स की सुविधा मिल सकेगी। वर्तमान में टिकट होने पर श्रेणी के हिसाब से वेटिंग रूम्स में बैठने की नि:शुल्क सुविधा मिलती है। पहले घंटे का कोई चार्ज यात्री से नहीं लिया जाएगा। चार्ज लेने की शुरुआत इसी महीने से जबलपुर स्टेशन पर कर दी जाएगी। पहले स्टेशन पर वेटिंग रूम्स में यात्रियों का अभी कोई चार्ज नहीं लगता था। केवल श्रेणी के हिसाब से बना रेल टिकट यात्री को दिखाना पड़ता है। लेकिन जल्द ही यात्री को टिकट के अलावा 10 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज देना होगा। हालांकि पहले घंटे का कोई चार्ज नहीं लगेगा। दूसरे घंटे का दस व उसके बाद यह चार्ज घटता हुआ 5 रुपए तक पहुंच जाएगा।
लग्जरी सुविधाएं बढ़ेंगी
चार्ज के बदले में यात्रियों को कैटरिंग, ट्रेवल इंफोर्मेशन, पहले से ज्यादा आरामदायक चेयर, एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इन सुविधाओं के मुकाबले जो चार्ज लिया जाएगा, वह मामूली होगा। वेटिंग रूम्स को पहले से ज्यादा लग्जरी बना दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को उनमें अच्छा महसूस हो।वेटिंग रूम्स को अपग्रेड करने के लिए पीपीपी के आधार पर उनका संचालन शुरू किया जाएगा।इसके तहत बिल्ट एंड ऑपरेटेड सिस्टम के जरिए फर्म को वेटिंग रूम्स का मेंटेनेंस से लेकर विभिन्न सुविधाएं देने का इंतजाम करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *