मुंबई,बीते दिनों खबर आई थी कि बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी ऐक्टर बनना चाहती हैं और बोनी ने उन्हें इसकी इजाजत भी दे दी है। खुशी को साल 2022 में बॉलिवुड फिल्म से लॉन्च किया जाएगा। खुशी को लॉन्च करने के लिए करण जौहर पहले ही बोनी कपूर को ऑफर दे चुके हैं। बता दें कि करण के प्रॉडक्शन हाउस ने जान्हवी कपूर को भी फिल्म ‘धड़क’ से लॉन्च किया था। जहां तक जान्हवी की बात है तो उनके पास इस समय कई फिल्में हैं।
जान्हवी राजकुमार राव के साथ ‘रूही अफसाना’, कार्तिक आर्यन के साथ ‘दोस्ताना 2’, करण जौहर की ‘तख्त’ और आनंद एल राय की ‘गुड लक जेरी’ में नजर आने वाली हैं। ताजा खबर है कि खुशी ने न्यूयॉर्क के स्टार्सबर्ग थिअटर ऐंड फिल्म इंस्टीट्यूट में एक सेमेस्टर के ऐक्टिंग कोर्स में एडमिशन ले लिया है और वह अमेरिका के लिए रवाना हो गई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, खुशी जब अपना ऐक्टिंग कोर्स पूरा कर लेंगी उसके बाद ही हिंदी फिल्मों में डेब्यू करेंगी। हालांकि खुशी और उनके परिवार को अभी डेब्यू की कोई जल्दी नहीं है। श्रीदेवी भी अपनी दोनों बेटियों को बेहतरीन ऐक्टिंग स्कूल में भेजना चाहती थीं क्योंकि उन्होंने कभी भी ऐक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली थी।