लखनऊ,प्रदेश सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए प्रतापगढ़, बाराबंकी और सुल्तानपुर जिले में नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) की तैनाती की है। अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) राज कुमार द्वारा जारी सूची के मुताबिक चार आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इसके तहत सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा को प्रतापगढ़, बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी को सुल्तानपुर और पीएसी मुख्यालय में तैनात यमुना प्रसाद को बाराबंकी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।