भोपाल, हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल जंक्शन रखा जा सकता हैं। संभावना है कि 31 मार्च 2021 को स्टेशन के लोकार्पण समारोह में स्टेशन का नाम अटल जंक्शन कर भी दिया जाए। यह नाम परिवर्तन पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा के प्रस्ताव पर किया जा सकता है। इतना ही नहीं झांसी स्टेशन का नाम भी वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के नाम पर कर दिया जाए। उधर, पूर्व सांसद प्रभात झा ने बताया कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल जंक्शन और झांसी का नाम वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के नाम से किए जाने का प्रस्ताव सर्वदलीय बैठक तक में मंजूर करवाया था। उनका तर्क है कि अटलजी मप्र के ग्वालियर, विदिशा सहित कई स्थानों से जुड़े रहे हैं। इसलिए उनके नाम पर हबीबगंज स्टेशन का नाम होना चाहिए।