सिडनी के तीसरे टेस्ट में उमेश की जगह नटराजन या शार्दुल को मिला सकता है अवसर

सिडनी, सिडनी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में घायल उमेश यादव की जगह पर युवा तेज टी नटराजन या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को जगह मिल सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मांसपेशी की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हुए उमेश अब रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश लौट रहे हैं। तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। नटराजन के प्रदर्शन से सभी उत्साहित हैं पर हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि उसने तमिलनाडु के लिये मात्र एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है। वहीं शार्दुल मुंबई के लिये लगातार घरेलू क्रिकेट खेलता आया है। शार्दुल बदकिस्मत था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट से उसे चोट के कारण एक भी ओवर फेंके बिना बाहर होना पड़ा। वह अंतिम एकादश में उमेश की जगह ले सकता है। वहीं मुख्य कोच रवि शास्त्री, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और गेंदबाजी कोच भरत अरूण सिडनी पहुंचने के बाद रोहित के खेलने पर फैसला लेंगे। शार्दुल ने अभी तक 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 206 विकेट लिए हैं। उन्होंने छह अर्धशतक भी जमाए हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए भी वह अच्छे बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *