भोपाल, एयरलाइंस कंपनी फ्लायबिग भोपाल से अहमदाबाद तक उड़ान शुरू करने की तैयारी में हैं। एयरलाइंस कंपनी ने एयरपोर्ट एथॉरिटी को उड़ान का शेड्यूल भी दे दिया है। परंतु अभी तक कंपनी की बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है। कंपनी को डीजीसीए से उड़ान संचालन की अनुमति मिल गई है। यह एयरलाइन कंपनी मप्र में इंदौर को बेस स्टेशन बनाने जा रही है। भोपाल में भी कंपनी का पूरा फोकस रहेगा। राजा भोज एयरपोर्ट में डायरेक्टर अनिल विक्रम के अनुसार भोपाल से अहमदाबाद के बीच उड़ान सेवा शुरू करने के लिए कंपनी ने अपना शेड्यूल जारी किया है, लेकिन अभी उड़ान शुरू होने की तारीख तय नहीं है। कंपनी ने दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में उड़ान शुरू करने का एलान किया था, पर ऐसा नहीं हो सका। अब जनवरी 2021 के अंत तक भोपाल-अहमदाबाद उड़ान शुरू हो सकती है। कंपनी ने 25 जनवरी से उड़ान शुरू करने की संभावना व्यक्त की है। उड़ान संख्या एस-9 121-122 अहमदाबाद से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे भोपाल पहुंचेगी। भोपाल से दोपहर 3.15 बजे रवाना होकर शाम4.35 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह शेड्यूल सोमवार से शनिवार तक प्रभावी होगा। रविवार को उड़ान शाम 4.05 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर शाम 5.15 बजे भोपाल पहुंचेगी। भोपाल से शाम 5.45 बजे उड़ान अहमदाबाद रवाना होकर शाम 7.10 बजे पहुंचेगी। कंपनी की मध्य प्रदेश को उत्तर-पूर्व के राज्यों से जोड़ने की योजना भी है। कंपनी इंफाल, तेजपुर, गुवाहाटी आदि शहरों के लिए भी उड़ान शुरू कर सकती है। राजा भोज एयरपोर्ट पर बुकिंग कार्यालय भी कंपनी ने खोल दिया है।फ्लायबिग की योजना हवाई मार्ग के जरिए भोपाल को रायपुर एवं जबलपुर से जोड़ने की है। कंपनी दूसरे विमान की डिलीवरी मिलते ही इस रूट पर उड़ान शुरू कर सकती है।