ड्रग माफिया के अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर,शॉपिंग कॉम्पलैक्स और 2 मंजिला मकान ध्वस्त

जबलपुर, जबलपुर शहर में एंटी माफिया शहर द्वारा गुंडे, बदमाशों, भूमाफिया, के खिलाफ की जा रही कारवाई की कड़ी में बुधवार को ड्रग माफिया शेखर सोनकर के द्वारा कब्जा कर ३ स्थानों पर बनाये गये अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने ड्रग माफिया शेखर सोनकर के तीन स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। बाबाटोला, सिंधीवैंâप में बने ११ दुकानों एक शॉपिग कॉम्पलेक्स और गोहलपुर, सिंधी वैंâप में खसरा नंबर ३४० में ६०० वर्गपुâट में बने दो मंजिला मकान और यहीं पर खसरा नंबर ३४४ में ३ हजार वर्गपुâट पर बने १ करोड़ के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चला। इस तरह ३ करोड की अवैध संपत्तियों को बुल्डोजर ने जमींदोज कर दिया। बताया गया है कि बाबाटोला निवासी ३७ वर्षीय ड्रग माफिया शेखर सोनकर के खिलाफ २८ आपराधिक प्रकरण हनुमानताल थाने में दर्ज हैं। आरोपी क्षेत्र में गांजा, शराब, स्मैक का अर्से से अवैध धंधे में लिप्त रहा। उसने अपनी काली कमाई से सरकारी जमीन पर दंबगई से जानकीनाथ मंदिर ट्रस्ट जमीन पर कॉम्पलैक्स तान दिया था।
एसडीएम ऋषभ जैन ने बताया कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर बाबा टोला भानतलैया निवासी ड्रग माफिया शेखर सोनकर के कब्जे की गोपनीय जानकारी जुटाई गई। इसके बाद उसके कब्जे को ताड़ने की कार्रवाई तय हुई। एसडीएम अधारताल ऋषभ जैन के मुताबिक भूमि खसरा नंबर ३५३ व ३५४ रकबा ०.७४७ हेक्टेयर पर ड्रग माफिया शेखर सोनकर ने बिना अनुमति के अवैध तरीके से मकान व दुकान बना लिया था। इसकी कुल कीमत लगभग डेढ़ करोड़ थी।
दो प्रॉपर्टी पत्नी के नाम पर भी
गोहलपुर के खसरा नम्बर ३४४ की करीब ३००० वर्गफीट भूमि पर भी शेखर सोनकर द्वारा एक करोड़ की लागत से मकान बना लिया गया था। इसे भी तोड़ा गया। एक दुकान उसने देशी कलारी के लिए अनुबंध किया है। अभी इस दुकान को छोड़ दिया गया है। वह किराए पर मकान चलाता था। तीसरी कार्रवाई सिंधी कैम्प में ही खसरा नंबर ३४० में ६५० वर्गफीट में दो मंजिला मकान बना लिया था। ५० लाख कीमत वाले इस मकान को भी तोड़ दिया गया। दो उसकी पत्नी के नाम और एक उसके नाम पर प्रॉपर्टी थी।
ड्रग माफिया पर २८ मामलें न्यायालय में चल रहे
प्रशासन की ड्रग माफिया ३७ वर्षीय शेखर सोनकर पर लंबे समय से नजर थी, लेकिन सत्तारुढ़ दल के एक नेता का वरदहस्त होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। मुख्यमंत्री द्वारा माफिया के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के निर्देश देने के बाद प्रशासन को मौका मिल गया और प्रशासन ने अवैध निर्माण की वुंâडली तैयार कर फटाफट बुल्डोजर चला दिये। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक आरोपी शेखर सोनकर के विरुद्ध कुल २८ प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। आरोपी का ४ बार जिला बदर किया जा चुका है। शेखर के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी देने, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं।
पूरे क्षेत्र में पैâली दहशत
एंटी माफिया सेल ने शिकायत मिलने पर जांच करते हुए बुधवार को अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया, अचानक की गई कार्यवाही से सिंधी केम्प क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई, देखते ही देखते दुकानदार पहुंच गए और अपना अपना सामान निकालने लगे, वहीं कई दुकानदारों का सामान मलबे के ढेर में तब्दील हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *