चैंपियंस ट्रॉफी में पाक को चीयर करने वाले 15 आरोपियों को जमानत

खंडवा,पाकिस्तान के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनने पर कथित रूप से पाक समर्थक नारे लगाने के मामले में गिरफ्तार 15 आरोपियों को जमानत मिल गई है। प्रत्येक आरोपी को 50000 के निजी मुचलके पर छोड़ा गया। इससे पहले सबूतों के अभाव में पुलिस ने देशद्रोह का मामला हटा लिया था। इसके स्थान पर भादंवि की धारा 153ए (सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना) लगाई गई थी। सभी आरोपी बुरहानपुर जिले से सटे हुए खंडवा जिला जेल में बंद हैं।
दरअसल, पुलिस ने जिस शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करने का दावा किया है वह खुद कह रहा है कि उसने ऐसी कोई शिकायत नहीं की। यहां तक कि वह उस दिन गांव में मौजूद भी नहीं था। एक पड़ोसी की मदद करने के लिए थाने गया थे जिसे नारे लगाने के आरोप में पुलिस ले गई थी।
जबकि शाहपुर थाने के प्रभारी संजय पाठक ने पहले कहा था “सुभाष कोली ने सोमवार को गांव में पाक की जीत पर देश विरोधी नारे लगाने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ धारा 120बी (साजिश) और 124ए (देश विरोधी गतिविधि) के तहत मामला दर्ज किया गया था।’ पुलिस अब कह रही है कि उसे कोली के दावों के बारे में नहीं पता। अगर औपचारिक शिकायत आई तो वे जांच करेंगे। एसपी आरआरएस परिहार ने कहा हमारे पास जो सूचना है, जब पुलिस वहां पहुंची उस वक्त भी आरोपी पटाखे फोड़ रहे थे। उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है। जिसने पहली सूचना दी वह फरियादी है। अगर कुछ तथ्य आगे मिले तो हम जांच कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *