उज्जैन, भाजपा के पूर्व पार्षद को ड्राइवर ने झांसे में लिया और कार सहित उसमें रखे लाखों रुपए लेकर भाग निकला। पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार बुधवार रात की है। रात में ही पूर्व पार्षद की कार भूखी माता मंदिर के समीप लावारिस हालत में मिली। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें रुपए नहीं मिले। पुलिस अब पूर्व पार्षद के ड्राइवर को खोज रही है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद गजेंद्र सकलेचा मंगलवार रात को बडनगर से उज्जैन आ रहे थे। मुल्लापुरा पर उनकी कार के ड्राइवर विनोद पुरी ने कार बंद कर दी और गजेंद्र को कहा कि कार खराब हो गई है। गजेंद्र सकलेचा जैसे ही कार से बाहर निकले उसके कुछ ही देर बाद ड्राइवर विनोद पुरी कार लेकर भाग निकला। कार में 9 लाख 41 हजार रुपए रखे हुए थे। अचानक हुए घटनाक्रम से गजेंद्र सकते में आ गया। उसने शोर मचाकर कार को रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन ड्राइवर कार को उज्जैन की ओर लेकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस को रात में ही भूखी माता मंदिर के समीप पार्षद की कार लावारिस हालत में मिल गई थी। लेकिन तलाशी लेने पर उसमें रखे नगद रुपए गायब थे। पुलिस को तलाशी के दौरान विनोद का मोबाइल भी कार नहीं मिला है। जिसके आधार पर उसकी खोजबीन की जा रही है।