रांची, झारखंड के पुलिस महानिदेशक एम0वी0राव ने कहा है कि नक्सलियों के नाम पर विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वाले सफेदपोशों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संगठित आपराधिक गिरोह के माध्यम से गतिविधियों को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे होंगे। डीजीपी ने नये साल से पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश भी देने की घोषणा की।
पुलिस महानिदेशक ने बुधवार को रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नक्सलियों या आपराधिक गिरोहों के नाम पर विधि व्यवस्था बिगाड़ने और पोस्टरबाजी करने वाले सफेदपोश लोगों की पहचान की जा रही है, ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधिक और नक्सली संगठनों ने अपना काम आउटसोर्सिंग कर दिया है, एजेंट के माध्यम से पोस्टरबाजी करवा रहे है, इसके बीच कुछ सफेदपोश लोग भी जुड़े है,ऐसे लोगों को अब छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य से नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया होगा। डीजीपी ने बताया कि वे अभी राज्य के सभी थानों के थाना प्रभारियों से बात कर उनकी परेशानियों को जान रहे हैं, उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, साथ ही आम नागरिकों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। पुलिस की कार्यशैली में कैसे सुधार हो, इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है।