बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही मजदूरों से भरी बस पलटने से दो की मौत, छह गंभीर

शहड़ोल, मप्र के शहडोल ‎जिले के ग्राम टेटका के समीप बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही कृष्णा बस सर्विस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। बस में सवार अन्य छह मजदूर गंभीर बताए जा रहे हैं जिन्हें शहडोल जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। मृतकों के नाम पुष्पा केवट पति मेहतर केवट 27 वर्ष निवासी मुंगेली, आदित्य यादव पिता अजय यादव 7 माह निवासी मेघापारा, जिला बिलासपुर है। जयसिंहनगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार अपने दल बल के साथ मौके पर घटना की सूचना लगते ही पहुंच गए थे। घटनास्थल पर एसडीएम एसडीओपी एवं जयसिंहनगर स्वास्थ्य अमला भी मौके पर पहुंच गया है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। छह गंभीर हैं जिन्हें शहडोल रिफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक बस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से इलाहाबाद मजदूर लेकर जा रही थी। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार व उनकी टीम ने मानवता की मिसाल पेश की है, घटना की सूचना लगते ही थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। घायलों को शहडोल के लिए रवाना किया एवं उन मजदूरों को पुलिस ने मौके पर ही चाय नाश्ते की भी व्यवस्था कर रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *