इंदौर में आंटी ने बिल्डर, कारोबारी और पब संचालकों को लगाईं नशे की लत अब टूटे मोबाइल से खुलेगा राज

इंदौर,विजयनगर थाना पुलिस ने जिस आंटी उर्फ काजल उर्फ सपना उर्फ प्रीति जैन को एमडीएमए और कोकिन सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह बड़े बिल्डर, कारोबारी और पब संचालकों को नशे की लत लगा चुकी है। आंटी करीब 10 लाख रुपये महीने की ड्रग्स बेचती थी। शहर के सारे पबों में उसकी ड्रग्स सप्लाई होती थी। आंटी के कालेकारोबार में और कौन-कौन शामिल है, इसका खुलासा उसके टूटे मोबाइल से होने की संभावना है।
विजय नगर थाना टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक स्कीम नंबर-78 (स्लाइस-5) निवासी 45 वर्षीय काजल उर्फ आंटी मूलत: पुणे की रहने वाली है। इंदौर निवासी दीपक जैन से शादी होने के बाद वह यहां आ गई। पूछताछ में काजल ने बताया कि उसके पैडलर पलासिया, टॉवर चौराहा, भमौरी, एबी रोड स्थित पबों की पार्किंग, होटल, रेस्तरां के आसपास घूमते रहते थे। उनके स्थायी ग्राहक रहते हैं। जो देखते ही इशारा कर चॉकलेट, रिया, माल, म्याऊं, म्याऊं, मम्मी जैसे कोडवर्ड से एमडीएम मांग लेते थे। रसूखदार परिवारों से जुड़े युवक व युवतियां सीधे उसे कॉल कर एबी रोड पर पुडिय़ा लेने आ जाते थे। वह 10 से 20 हजार रुपये ग्राम के हिसाब से पुडिय़ा बनाकर देती थी। टीआइ के मुताबिक उसके ग्राहकों में ऐसे लोग शामिल है जो ऑडी, मर्सीडिज, बीएमडब्ल्यू जैसी कारों से आते थे। वह उन्हें ऐसी लत लगा चुकी थी कि नशे का एक डोज लेने के लिए उससे मन्न्तें करते थे। सभ्रांत परिवार के युवक-युवतियां आधी रात को उसके पास आती थी।
टूटे मोबाइल से खुलेंगी तस्करों की लिंक
पुलिस उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जिनके माध्यम से वह थोक में माल खरीद कर खेरची में सप्लाई करती थी। पुलिस इसके लिए उसके मोबाइल की जांच कर रही है। एक मोबाइल उसने पकडऩे के दौरान तोड़ दिया था। उसने पुलिस अफसरों पर रौब झाडऩे की कोशिश भी की थी। टीआइ के मुताबिक मोबाइल का डेटा रिकवर कर नशे के नामों को डी-कोड किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *