गोरखपुर में होमवर्क पूरा न करने पर नाबालिग टीचर ने गर्म तेल से सात साल की बच्‍ची का हाथ जलाया

गोरखपुर, ट्यूशन पढ़ाने वाली एक टीचर ने होमवर्क पूरा नहीं होने पर गर्म सरसों के तेल से एक मासूम बच्ची का हाथ जला दिया। इस दौरान गर्म तेल के छींटों से बच्ची के चेहरा भी झुलस गया। बच्‍ची के साथ क्रूर बर्ताव करने वाली टीचर भी नाबालिग तथा हाईस्कूल की छात्रा है। बच्ची के अभिभावक की शिकायत पर आरोपी टीचर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामला कोतवाली थाना के मियां बाजार इलाके का है। यहां 7 साल की बच्ची अपने ही पड़ोस की किशोरी से ट्यूशन पढ़ा करती है।
मामले में सीओ (कोतवाली) वीपी सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षिका भी अभी नाबालिग है। ऐसे में देखा जा रहा है कि क्या शिक्षिका ने जानबूझकर ऐसा किया है या गलती से बच्ची जल गयी है। गौरतलब है कि कोरोना काल की वजह से छोटे बच्चों के स्कूल बंद चल रहे हैं, ऐसे में हर अभिवाहक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के मकसद से ट्यूशन का सहारा ले रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *