वॉशिंगटन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका के कई बड़े सीईओ के साथ मुलाकात में कहा कि पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है, व्यापार के क्षेत्र में भारत सरकार की तरफ से 7,000 सुधार किए गए हैं। उन्होंने जीएसटी का भी जिक्र किया और कहा कि यह फैसला अमेरिका के बिजनस स्कूलों में स्टडी का विषय हो सकता है।
इससे पहले प्रधानमंत्री के साथ बैठक में ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों के सीईओ शामिल हुए। टॉप 21 सीईओ के साथ राउंड टेबल में पीएम ने कहा, ‘भारत का विकास भारत और अमेरिका दोनों के लिए फायदे की बात है। अमेरिकी कंपनियों के लिए इसमें योगदान के लिए काफी अवसर हैं।’
सीईओ राउंड टेबल में ऐपल के प्रमुख टिम कुक, वॉल-मार्ट के प्रमुख डाउग मैकमिलन, कैटरपिलर के जिम यूम्पलेबाई, गूगल प्रमुख सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नाडेला शामिल हुए।