अशोकनगर,रविवार बाजार बंदी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से उठाए गए सख्त कदम का असर पहले ही दिन नजर आने लगा है। अतिआवश्यक सेवाओं को छोडक़र तकरीबन सभी दुकानें बंद रही। डेयरी और सब्जियों की दुकान भी 10 बजे बाद बंद होने लगी। हालांकि, इस बीच शराब की दुकानें और चिकन शॉप खुली नजर आई। वहीं, पुलिस की टीम भी सुबह आठ बजे से सडक़ों पर निकल आई।
दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते केसों को लेकर बीते दिनो हुई बैठक में कलेक्टर अभय वर्मा द्वारा रविवार के दिन संपूर्ण बाजार को बंद रहने व आवश्यक सेवाओं को ही चालू रहने का आदेश जारी किया गया है। जिले में लगातार प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है इस संबंध में कलेक्टर वर्मा ने निर्देश दिए थे कि रविवार के दिन बाजार बंद रहेगा आवश्यक चीजों की दुकानें ही खुली रहेंगी जैसे मेडिकल चिकित्सा कटिंग की दुकानें दूधडेरी और सब्जी मंडी पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। सब्जी विक्रेता केवल हाथ ठेला के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंच कर सब्जी बेच सकते हैं। जिससे रविवार के दिन पूरा बाजार बंद रहा हालांकि कई जगह पान, गुटखा की दुकानें खुली देखी गई। बाजार में लोगों की भीड़-भाड़ भी कम दिखाई दी। गांधी पार्क पर खाली दो पहिया वाहन व अन्य वाहन और पैदल लोग ही आते जाते दिखाई दिए जबकी दुकानें पूरी बंद रही। वहीं अस्पताल चौराहा पर इक्का-दुक्का पान-गुटखा की दुकान ही खुली दिखी व कुछ सब्जी के ठेले लगे हुए दिखाई दिए। हालांकि लॉकडाउन के समय लोग अपने घरों में रहते थे। परंतु इस समय सडक़ों पर लोगों की आवाजाही देखी गई। दुकानों के बंद होने के बावजूद बिना मतलब ही लोग घर से निकलते नजर आये। शहर की गली मोहल्लों में भी छोटी-छोटी दुकानें खुली रही।
रविवार को लिए मात्र 63 सैम्पल:
जिले में अब तक कोविड-19 के 909 प्रकरण हैं। कोविड 19 से होने वाली मृत्यु 16 हैं। जिले में अब कोविड-19 कोरोना के 96 एक्टिव केस हैं। जिसमें अशोकनगर में 51 तथा 45 मरीज अन्य जिलों में भर्ती हैं। अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 797 है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 32288 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। लिए गये सैम्पलों मे से कुल 32215 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कुल 909 पॉजिटिव, 31042 निगेटिव, 200 रिजेक्ट तथा 64 रिपीट पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। रविवार को 63 सैम्पल जांच हेतु लिये है, 251 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट में 3 पॉजीटिव तथा 248 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।