क्या इन दिनों इरा खान अपने फिटनेस कोच नुपुर शिखर को कर रही डेट ?

मुंबई, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अपने ‎फिटनेस कोच नुपुर ‎‎शिखर को डेट कर रही हैं। हाल ही में नुपुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए फैन्स इसे हिंट मान रहे हैं। पिछले साल इरा खान की फोटोज और वीडियोज एक्स-बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी संग खूब वायरल हुई थीं, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब नुपुर संग इरा की तस्वीरें इशारा कर रही हैं कि वो दोबारा दिल खो बैठी हैं। इरा खान और फिटनेस कोच नुपुर शिखर के रिश्ते के बारे में चर्चाएं हैं कि दोनों लॉकडाउन के दौरान करीब आए हैं। नुपुर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है ‎कि क्योंकि हम दोनों को तैयार होना पसंद है और मुस्कुराना भी। इस पर इरा ने प्र‎ति‎क्रिया दी ‎कि “हां, ये तो बात है हम दोनों के साथ, मानती हूं मैं।” हाल ही में इरा और नुपुर वेकेशन के लिए महाबलेश्वर, खान फार्महाउस पहुंचे थे। खबर है ‎कि दोनों ने एक-दूसरे की मम्मी से भी मुलाकात कर ली है और दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक न तो आमिर खान की तरफ से कोई रिएक्शन आया है और न ही इरा खान की मां रीना दत्त ने कोई बयान दिया है, लेकिन नुपुर की मां की पोस्ट पर इरा खान काफी एक्टिव होकर कॉमेंट करती हैं। हाल ही में नुपुर ने अपनी मां की एक फोटो शेयर की थी, जिस पर इरा ने काफी खूबसूरत कॉमेंट किया। इरा को रिप्लाई करते हुए नुपुर ने भी किस वाले इमोजी बनाए। हालांकि, इरा खान ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दोनों की साथ में कोई फोटो शेयर नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *