सुकमा,छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान प्रहार में रविवार को 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवानों के घायल हो गये हैं। इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है इसके अलावा 10 नक्सलियों के घायल होने की जानकारी मिली है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में रविवार को घायल जवानों के बचाव के लिए भारतीय वायुसेना ने हेलिकॉप्टर भेजे थे। लेकिन नक्सलियों ने हेलिकॉप्टर पर भी हमला कर दिया। हालांकि अब तक इस हमले में किसी नुकसान की ख़बर नहीं आई है। सभी घायल जवानों को इलाज़ के लिए रायपुर लाया गया है।