भोपाल,रविवार सुबह 10:30 से 11:00 के बीच भोपाल के समरधा इलाके में दो बसों की आमने-सामने जमकर टक्कर हो गई। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए साथ ही दो अन्य यात्रियों को गंभीर हालत में एंबुलेंस से भोपाल रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से मंडीदीप की ओर जाने वाली मिनी बस ने समरधा के पास होशंगाबाद मंडीदीप की ओर से आने वाली बस को टक्कर मार दी आमने सामने की टक्कर होने से लगभग एक दर्जन से ज्यादा बस में सवार यात्री घायल हुए। इस हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी लगते ही भोपाल कि मिसरोद पुलिस और रायसेन के मंडीदीप की पुलिस मौके पर जा पहुंची। जिस मिनी बस ने दूसरी बस को टक्कर मारी वह भोपाल से मंडीदीप की ओर जा रही थी बस में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर की गलती देखने को मिली है जिसने ओवरटेक करके दूसरी ओर से आ रही बस को टक्कर मार दी यात्रियों ने यह भी कहा कि ड्राइवर शराब के नशे में बस को चला रहा था घटना के बाद मिनी बस चालक ड्राइवर मौके से फरार हो गया पुलिस ने मौजूद यात्रियों के बयान से मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।