नई दिल्ली,सुजुकी डिजायर ने 16 मई को भारत में तीसरे जेनरेशन के डिजायर को पेश किया था। उस समय तक ही इस कार की बुकिंग 33 हजार के पार हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस कार की बुकिंग 51 हजार के पार पहुंच गई है। साथ ही वेटिंग पीरियड भी तीन महीने तक पहुंच गया है, जबकि लांच के वक्त इसके लिए वेटिंग पीरियड 8 हफ्ते का था। इस कार की बुकिंग के आंकड़ों से ही इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक माह पहले ही लांच होने के बाद ही इसकी बुकिंग संख्या 51 हजार से भी ज्यादा हो गई। इस कार की शुरुआती कीमत एक्स-शो-रूम नई दिल्ली 5.45 लाख रुपए है।