भोपाल, राजस्थान कांग्रेस के 30 विधायकों के कथित रूप से पचमढ़ी में डेरा डालने की खबर से सत्ता के गलियारों में हलचल है। समझा जाता है कि यह असंतुष्ट विधायक राजस्थान सरकार को अस्थिर कर सकते हैं। राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के कारण राजनीतिक उथल-पुथल पहले से ही जारी है। अशोक गहलोत की सरकार ने गुर्जर आंदोलन को दो भागों में बांटने में सफलता पाई है और बैंसला का नेतृत्व वाला ग्रुप अलग हो गया है। इसका प्रभाव वहां के आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव पर भी हो सकता है। सरकार के लिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे सरकार से नाराज चल रहे गुर्जर समुदाय के रुख का पता चलेगा।
इस बीच सूत्रों ने यह भी बताया है कि कांग्रेस के कुछ विधायक जिनकी संख्या 30 के लगभग हो सकती है मध्यप्रदेश के पर्वतीय स्थल पचमढ़ी पहुंचे हैं। लगभग 7 कारों में सवार होकर इन विधायकों ने पचमढ़ी में शनिवार की शाम स्थानीय चम्पक होटल में डेरा डाल दिया। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने वाले विधायक किस उद्देश्य से वहां आए हैं। विधायकों की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय सूत्र बता रहे हैं कि वह सब राजस्थान के ही हैं। इस खबर से राजस्थान की सत्ता में फिर बदलाव होने के आसार नजर आ रहे हैं।
राजस्थान कांग्रेस के 30 विधायकों के पचमढ़ी पहुंचने की खबर ?
