भोपाल, हबीबगंज अंडरब्रिज के पास डीआरएम ऑफिस के सामने शुक्रवार देर शाम लगी आग की चपेट में आकर कई दुकानें खाक हो गई। खबर लिखे जाने से मिली जानकारी के अनुसार आग दुकानों के पास पड़े कचरे में लगी थी। जिसने तेजी से कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया है कि अवैध रूप से बनी दुकानें आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
डीआरएम ऑफिस के पास लगी आग से कई दुकानें हो गई खाक
