हंसल मेहता के लिए फिल्म “छलांग” के निर्माण का समय रहा बेहद रोमांचक

मुंबई, निर्देशक हंसल मेहता के ‎लिये फिल्म ‎”छलांग” का सफर बहुत रोमांचक रहा है। उन्होंने कहा ‎कि “छलांग मेरे फिल्म मेकिंग सफर का एक बहुत ही रोमांचक हिस्सा है। क्योंकि यह मेरे लिए फिल्म बनाने का 20 वां साल है। और मेरे 20 वें साल से बेहतर क्या समय हो सकता है जब हम ऐसी फिल्म बना रहे है। लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हमारे लिए इस दिवाली से बेहतर कोई समय नहीं हो सकता है।” उन्होंने आगे कहा ‎कि “यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें स्ट्रांग मैसेज दिया गया है, जिसे एंटरटेनमेंट के माध्यम से स्वीकार करना आसान है और इसमें खूबसूरत नुशरत व मेरे प्रिय राजकुमार राव सहित उम्दा स्टारकास्ट है जिसकी स्क्रिप्ट को लव रंजन ने लिखा है।” निर्देशक कहा ‎कि यह एक शानदार मनोरंजक फिल्म है, यह राजकुमार के साथ मेरी 6वीं फिल्म है, जहां वह मरता नहीं है, जेल नहीं जाता है और यह एक ऐसी फिल्म है जहां आप अंत में मुस्कुराते हुए नजर आएंगे और हो सकता है कि आपकी आंखों में खुशी के आंसू आ जाए।” बता दें ‎कि अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म ”छलांग” ने अपने ट्रेलर के साथ दर्शकों के बीच उत्सुकता की लहर पैदा कर दी है। इस फिल्म की कहानी स्कूलों में खेल शिक्षक पर आधारित है और यह ‎फिल्म लव फिल्म्स प्रोडक्शन की है जिसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस ‎फिल्म को अजय देवगन, लव रंजन, अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित ‎किया गया है। इस फिल्म में बहुमुखी अभिनेता राजकुमार राव और नुसरत भरत के साथ सौरभ शुक्ला, सतीश कौशिक, जीशान अय्यूब, इला अरुण और जतिन सरना प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *