श्रीनगर,प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर में विध्वंसकारी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले की जांच करते हुए पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा कश्मीर में आतंकी फंडिंग की जांच के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि जिन संगठनों व लोगों पर केस दर्ज किया गया है, उसमें हुर्रियत कांफ्रेंस, आसिया अंद्राबी के संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत से जुड़े लोग भी शामिल हैं। इनके अलावा कई आतंकी संगठनों पर भी केस दर्ज किए गए हैं। इनमें हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा, हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर के कुछ आतंकियों का भी नाम है। प्रवर्तन निदेशालय अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर में सक्रिय कुछ हवाला कारोबारियों के बैंक खातों की जांच भी कर सकती है।