मुंबई, कंगना रनौत बॉलिवुड की उन सेलेब्स में से हैं, जो अपनी बात लोगों के सामने रखने से कोई संकोच नहीं करती हैं। वह विभिन्न मुद्दों पर आवाज उठाती रहती हैं, जिसकी तारीफ उनके फैन्स भी करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने रेगिस्तान की महिलाओं की तारीफ की है। कंगना ने ट्विटर पर लिखा, रेगिस्तान की महिलाओं के लिए तारीफ का पोस्ट, बेरंग और वंचित इलाके से उन्होंने जीवन निकाला, जीवन बचाने और खाना बनाने के लिए पानी संरक्षित करने के कई तरीके विकसित किए। सबसे खास बात वे गाती और नाचती भी हैं, वे कैक्टस की तरह जीवन जीती हैं, लेकिन गुलाब की तरह दिखती हैं, एक रेगिस्तानी महिला बनिए।
कंगना ने जयललिता की बायॉपिक ‘थलाइवी’ का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है। उन्होंने हाल ही में अपने भाई करण की शादी अटेंड की थी। इसके कई वीडियोज और तस्वीरें सामने आए थे। कंगना ने अपने अगले प्रॉजेक्ट ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका में दिखाई देंगी। वह फिल्म के डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा के साथ कुछ तस्वीरें और डिनर के दौरान मस्ती का वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं। इसके अलावा कंगना के खाते में फिल्म ‘धाकड़’ भी है।
मरु क्षेत्र की महिलाओं जैसा बनो,कैक्टस जैसा हो जीवन और गुलाब जैसी हो काया – कंगना
