रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुनाफे और आय में आई गिरावट

नई दिल्ली, एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को दूसरी तिमाही में 9500 करोड़ से अधिक का समेकित शुद्ध लाभ हुआ है। हालांकि, यह पिछले वर्ष की तिमाही से 15 फीसदी कम है। आरआईएल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी की आय भी पिछले वर्ष की तुलना में घटी है। आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के प्रदर्शन को बेहतर करार दिया है। फिलहाल, आरआईएल का मार्केट कैप 13.52 लाख करोड़ है।
जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में आरआईएल ने 9,567 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछले साल की समान अवधि में यह 11,262 करोड़ रुपए था। इसमें 15.02 फीसदी की कमी हुई है। कंपनी की आय भी घट गई है। 2020-21 की दूसरी तिमाही में यह 1.2 लाख करोड़ रुपए रही, जो गत वर्ष इसी तिमाही में 1.56 लाख करोड़ रुपए थी। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 33 फीसदी बढ़कर 17,481 करोड़ रुपए रही। 2019-20 की इसी अवधि में कंपनी की आय 13,130 करोड़ रुपए थी।
वहीं, रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने 2,844 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह आंकड़ा तिमाही-दर-तिमाही के हिसाब से 13 फीसदी अधिक और साल-दर-साल के आधार पर 185 फीसदी ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *