नई दिल्ली, आयकर विभाग ने फर्जी बिलिंग के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। आयकर विभाग ने हवाला ऑपरेटर और नकली बिल बनाने वाले कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर 5.26 करोड़ रुपए के गहने और नकदी बरामद की है। आयकर विभाग के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के लेनदेन का पता चला है।
वित्त मंत्रालय की ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 जगहों पर छापे मारे गए और 500 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम के ट्रांजैक्शन का पता चला है। यह रकम एकोमोडेशन एंट्रीज के जरिए छिपाने की कोशिश की गई थी। इसमें एक बड़ी रकम को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर एंट्री की गई थी।
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई एंट्री ऑपरेशन (हवाला जैसे ऑपरेशन) गिरोह चलाने वाले लोगों के एक बड़े नेटवर्क और नकली बिल के जरिए अधिक पैसे बनाने वालों के खिलाफ की गई। छापेमारी के दौरान 2.37 करोड़ रुपए की नकदी और 2.89 करोड़ रुपए मूल्य के गहने बरामद किए गए।
इस दौरान 17 बैंक लॉकर का भी पता चला है, जिनकी अभी तलाशी नहीं ली गई है। सीबीडीटी (सीबीडीटी) का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी रहेगी। जांच में अभी तक पता चला है कि इन लोगों ने प्राइम शहरों की प्रॉपर्टी में काफी निवेश किया है। साथ ही सैकड़ों करोड़ की नकदी जमा की है।