कटनी, कटनी में हवाला कारोबार का खुलासा कर सुर्खियां बटोरने वाले पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी का अचानक तबादला कर दिए जाने से मंगलवार को कटनी के रहवासी सडक़ों पर उतर आए. वे सडक़ों पर आकर एसपी का तबादला निरस्त करने की मांग कर रहे थे.
इसके पीछे एक मंत्री का दवाब बताया जा रहा था. क्योंकि कथित तौर पर मंत्री के हवाला कारोबार से जुड़े होने की बातें खुलने लगी थी.
सरकार ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों के तबादले किए थे,उन्हीं में एक कटनी के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी थे. जिनका 6 माह में ये दूसरा तबादला था. तिवारी ने पिछले दिनों हवाला कारोबार पर प्रहार करते हुए कुछ गिरफ्तारियां की थी. जिसके बाद से ही वे हवाला कारोबारियों के निशाने पर थे.