इंदौर, यहां से गुजरात और राजस्थान के लिए नई उड़ानें जल्द शुरू होने वाली है। जेट एयरवेज ने सिटी एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी अनुमति के लिए चिट्ठी लिखी है जिसमें बताया है कि इंदौर-अहमदाबाद-इंदौर और इंदौर-जयपुर-इंदौर के लिए दो नई उड़ान की इजाजत दी जाए। ये उड़ानें जुलाई से शुरू होगी। इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आर्यमान सान्याल ने बताया कि दोनों उड़ानों के लिए मंजूरी मिल गई है।